Gold Price Today : सोना का ताजा भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड की कीमत

Gold Price Today : भारतीय बाजार में सोना की कीमतों में प्रति दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। जिसके बाद रोजाना सोना की कीमत जारी होती है। यह कीमत शनिवार और रविवार के दिन जारी नहीं होती है। अगर आप सोना के आभूषण को बनवाना चाहते है, क्योकि अभी शादियों का सीजन चल रहा है। जिसके लिए सोने के आभूषण को बनवाना चाहते है। लेकिन आपको सोना की ताजा कीमत की जानकारी नही है।

तो हम आपको इस लेख में आपको भारत के महानगरों में सोने की क्या कीमत चल रही है। सोना शुद्धता के हिसाब से कैरेट में रखा गया है। 24 कैरेट, 22 कैरेट, 21 कैरेट और 18 कैरेट के सोने को सोना की शुद्धता के हिसाब से बांटा गया है। सोना को खरीदने या निवेश करने से पहले आप सोने की कीमत (Gold Price Today) को एक बार चेक जरूर कर ले।

महानगरों में सोने की कीमत : Gold Price Today

शहर24 कैरेट22 कैरेट
दिल्ली₹ 76,130₹ 72,500
लखनऊ₹ 76,130₹ 72,500
कानपुर₹ 76,130₹ 72,500
मुम्बई ₹ 75,920₹ 72,300
भोपाल₹ 75,920₹ 72,300
पटना₹ 76,970₹ 73,300
जयपुर₹ 76,170₹ 72,540
हैदराबाद ₹ 75,080₹ 71,500
आगरा ₹ 76,130₹ 72,500

सोना क्या है?

सोना एक मूल्यवान धातु है, आज के दौर में आपको डिजिटल सोना के अलावा फिजिकल सोना को भी खरीद सकते है। सोना की सबसे अच्छी गुणवत्ता 99.99 प्रतिशत यानी 24 कैरेट की होती है। 24 कैरेट सोना को आप किसी भी आभूषण का आकार नही दे सकते है. 24 कैरेट सोना बहुत ही मुलायम होता है, भारत मे लगभग 900 से अधिक टन सोना आयात होता है।

सोना के आभूषण पर हॉलमार्किंग क्या है?

Gold Price Today : सोना का ताजा भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड की कीमत
Gold Price Today

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी बीआईएस (BIS) सोना पर हॉलमार्किंग (Hallmarking) को इस लिए करती है। जिससे खरीदने वाला ग्राहक सोना की शुद्धता को पहचान सके। BIS सोना के साथ ही चांदी पर भी होल्डमार्किंग को करती है. हॉलमार्क वाले आभूषण पर ग्राहकों को सोने की क्वालिटी के हिसाब से ही रुपया को लिया जाता है। अगर आप सोना के आभूषण को खरीदते है, तो उसमें आपको 6 डिजिट का हॉलमॉर्क कोड मिलेगा. इसे HUID यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर से भी जाना जाता है. जिस आभूषण पर यह कोड दर्ज होगा, वह असली होल्डमार्किंग वाला आभूषण होता है। जिससे आप सोने की शुद्धता को पहचान सकते है।

कॉल करके जानें सोने का भाव ?

इंडियन बुलियन मार्केट में सोने की कीमत (Gold Price Today) रोजाना उतार चढ़ाव के साथ जारी होती रहती है। लेकिन यह कीमत शनिवार और रविवार के दिन जारी नहीं होती है। इस दिन बाजार बंद रहता है। सोना की कीमत जारी होती है, इसपर जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होता है। अगर आप सोना की ताजा कीमत (Gold Price Today) की जानकारी करना चाहते है, तो आप अपने फोन से 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल को करना पड़ेगा। जिसके बाद आपको मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आपको सोना की कीमत की जानकारी मिल जाएगी।

सोना की कीमत ऑनलाइन कैसे करे चेक ?

अगर आप सोने की कीमत (Gold Price Today) को ऑनलाइन चेक करना चाहते है। तो इसके लिए आपको सोने की कीमत को www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। यह भाव आपको ताजा अपडेट के साथ (Gold Price Today) प्राप्त होते है।

फिजिकल सोना में निवेश

फिजिकल सोना जैसे सोने के आभूषण को आप छू सकते है, और आप सोने से बने आभूषण को खरीदते है, इस सोना को ही फिजिकल सोना कहते है। इसमें निवेश करने के लिए आपको सोना को खरीदना पड़ता है। ज्यादातर लोग फिजिकल सोना को ही खरीदकर ही निवेश को करते है।

डिजिटल सोना में निवेश

Gold Price Today
Gold Price Today

डिजिटल सोना वह होता है, जिसे आप ऑनलाइन देख सकते है, यह सोना फिजिकल नहीं होता है। डिजिटल सोना को MMTC – PAMP, ऑगमोंट और सेफगोल्ड द्वारा ही पेश किया जाता है। डिजिटल सोना में निवेश के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा ही निवेश कर सकते है। डिजिटल सोना में आप कही से भी निवेश कर सकते है, इसमें आप कम से कम 1 रुपया से भी अपना निवेश को शुरू कर सकते है।

Also Read – Zerodha Account Opening 2025: ज़ेरोधा काइट में खोले डीमेंट अकाउंट, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया

FAQ’s

सोना का सबसे अच्छा कैरेट कौन सा होता है?

सोना की सबसे अच्छी गुणवत्ता 99.99 प्रतिशत यानी 24 कैरेट की होती है।

Leave a Comment